हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सोलन की बैठक सम्पन्न,मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ’ विषय सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
आज हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सोलन की बैठक जिला अध्यक्ष के एल शर्मा की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। जिसमें अगस्त माह में प्रदेश के विद्यालयों में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए योजना और संगठन के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में ‘मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ’ विषय पर भी चर्चा की गई। बैठक शिक्षक महासंघ की सोलन इकाई द्वारा अध्यापकों के प्रमुख मुद्दों को हल करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया गया जिनमें सी एंड वी और जे बी टी के लिए अंतरजिला ट्रांसफर पालिसी में संशोधन, भाषा एवं शास्त्री अध्यापकों को टी जी टी पदनाम की घोषणा, SMC के लिए स्थाई नीति बनाने का निर्णय सम्मलित हैं।
बैठक में शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों सहित जिला सोलन के विभिन्न खंडों के पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें जिलाध्यक्ष केएल शर्मा, महामंत्री कमल कुमार संगठन मंत्री डॉक्टर अरुण शर्मा ,कोषाध्यक्ष ज्योति प्रकाश, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज शर्मा, सह संगठन मंत्री खुशवंत कुमार, सह संगठन मंत्री नरेश कुमार ,राहुल शर्मा, विजय शर्मा प्रभा पुंडीर , नीलम शर्मा गीतांजलि शर्मा, जोगा सिंह , रमेश टीका राम आदि सदस्य उपस्थित रहे।