हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने उच्च शिक्षा निदेशक एवं प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से की मुलाकात, सरकारी स्कूलों में होने वाली छुट्टियों के निर्णय के लिए अपने सुझाव किए प्रस्तुत
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सूद की अध्यक्षता में तथा अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन मिश्रा की विशेष उपस्थिति में छुट्टियों के समय में परिवर्तन करने के सुझाव प्रस्तुत करने के उद्देश्य से शिष्टमंडल शिक्षा निदेशकों से मिला।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश की विषम भौगोलिक स्थिति और जलवायु परिवर्तन से होने वाले मौसम परिवर्तन के कारण कई बार बरसात अपेक्षित समय से पहले या बाद में हो रही है। कई बार अत्यधिक ठंड अत्यधिक बारिश या अकस्मात अत्यधिक गर्मी भी देखने को प्रदेश में मिल रही है जिससे शिक्षण गतिविधियों खेल गतिविधियों और अन्य शैक्षिक क्रियाकलापों के ऊपर कई प्रकार से विपरीत असर पड़ रहा है। सड़के बंद हो जाती हैं यहां तक कि पुल भी बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं जिससे बच्चों को पाठशाला पहुंचने में अत्यधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । पूर्व के अनुभवों और मौसम के आधार पर यह आवश्यक है कि स्कूलों में दी जाने वाली छुट्टियों का पुनर्निर्धारण किया जाए ।इस संबंध में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने उच्च शिक्षा निदेशक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के माध्यम से सरकार को सुझाव प्रस्तुत किए हैं।
मानसून अवकाश कुल 32 दिन 15 जुलाई से 15 अगस्त तक ,फेस्टिवल ब्रेक कुल 4 दिन (दीपावली से 2 दिन पहले और दीपावली के 2 दिन बाद ( दीपावली की विशेष छुट्टी को छोड़कर) लोहड़ी ब्रेक
कुल 5 दिन (11 जनवरी से 15 जनवरी तक)
वार्षिक परीक्षा परिणाम ब्रेक
कुल 4 दिन (1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक)
जलवायु संकट ब्रेक
कुल 7 दिन मौसम के अनुसार
संस्था प्रधान, खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा निदेशक, शिक्षा विभाग के विवेक पर निर्भर शर्तों के अधीन) दिए जाएं
शीतकालीन विद्यालयों में अवकाश कुल 42 दिन (11 जनवरी से 11 फरवरी)
दिवाली उत्सव अवकाश
कुल 4 दिन (दीपावली से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद में )
दिवाली के राजपत्रित अवकाश को छोड़कर दिए जाएं।
जलवायु संकट ब्रेक कुल 6 दिन (मौसम के अनुसार )
संस्था के प्रधान, खंड शिक्षा अधिकारी के विवेक पर निर्भर शर्तों के अनुसार प्रदान किए जाएं।उत्तर क्षेत्र प्रमुख पवन कुमार, मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ राष्ट्रीय प्रमुख बलबीर नेगी वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन लाल,प्रान्त महामंत्री नरेश शर्मा, अतिरिक्त महामंत्री भीष्म सिंह, हेम राज,सह संगठन मन्त्री जय शंकर ठाकुर,
सुनील कुमार,उपाध्यक्ष ललिता वर्मा ,बलदेव मन्हास,विजय कंवर, तीर्थानन्द शर्मा , पुरेन्दर ,सुषमा कुमारी, प्रांत कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार प्रांत शैक्षिक प्रकोष्ठ सह प्रमुख रवि शर्मा,कार्यालय सचिव राजेन्द्र कृष्ण,
प्रांत मीडिया (प्रमुख) शशि शर्मा,शैक्षिक प्रकोष्ठ(प्रमुख) रामकृष्ण मार्कण्डेय,प्रशिक्षण प्रकोष्ठ (प्रमुख) राज कुमार,प्रकाशन प्रकोष्ठ (प्रमुख) कमल देव,समर्थ भारत तय आयाम (प्रमुख) शमशेर सिंह , सभी जिला अध्यक्षों और समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने सरकार से छुट्टियां सुझावों के अनुसार निर्धारित करने का आग्रह किया।