हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शैक्षिक संघ की कार्यकारिणी का हुआ गठन, प्रो. मृदुला को सौंपी कमान
आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शैक्षिक संघ की विशेष बैठक अखिल भारतीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर की अध्यक्षता और अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री पवन मिश्रा की उपस्थिति में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित की गई।
इस बैठक में संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया
गया। नवगठित कार्यकारिणी में प्रो.मृदुला शारदा (राजनीतिक विज्ञान विभाग) को अध्यक्ष, डॉ.राजेश कुमार (रसायन विज्ञान विभाग) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ.भावना शर्मा (राजनीतिक विज्ञान विभाग) डॉ. प्रदीप देहल (शिक्षा विभाग) डॉ. मीना (जीव विज्ञान विभाग) डॉ. विनोद नेगी (व्यवसायिक अध्ययन विभाग) को उपाध्यक्ष डॉ. राकेश नेगी (जीव विभाग )को महामंत्री डॉ. रामलाल (भूगोल विभाग) को कोषाध्यक्ष,गीतिका सूद (विधि विभाग ), डॉ. शोभा रानी (हिंदी विभाग) तथा डॉ. दीपक (लोक प्रशासन) डॉ सपना चंदेल (संस्कृत विभाग) को संयुक्त सचिव का दायित्व दिया गया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शैक्षिक संघ के महामंत्री डॉ. रामलाल ने मीडिया को यह जानकारी दी ।
इस बैठक में डॉ.बीआर ठाकुर (विभागाध्यक्ष भूगोल) डॉ. नितिन व्यास ,डॉ. पवन मिश्रा राष्ट्रीय मंत्री डॉ. पल्लवी, डॉ.योगराज ,
डॉ. पान सिंह,डॉ.नरेश,डॉ.प्रियंका वैद्य,डॉ सुनीता , डॉ. मनोज शर्मा ,एवं डॉ. धीरज रावत
डॉ. जोगिंदर आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रहित में शिक्षा ,शिक्षा के हित में शिक्षक ,और शिक्षक हित में समाज ,के ध्येय वाक्य के साथ कार्य करता है और भारतवर्ष का शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन है । शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला हर व्यक्ति इस संगठन का सदस्य हो सकता है ।इसमें केजी से लेकर पीजी तक पढ़ाने वाला हर अध्यापक सदस्य हो सकता
है । शैक्षिक व गैर शैक्षिक कार्य करने वाले दोनों व्यक्ति जो शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं इसके सदस्य हो सकते हैं ।
धन्यवाद जी
शशि शर्मा प्रांत
मीडिया प्रमुख हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ