रामनगरी अयोध्या में चला हिमाचलियों का जादू,राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई पदकों सहित ओवर ऑल ट्रॉफी पर भी किया कब्ज़ा
ग्रोवर प्रोडक्शन हाउस शिमला हर साल राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों को नये नये प्लेटफार्म दिलाता है। इस साल अगस्त सितम्बर 2024 मे आयोध्या में नेशनल का आयोजन किया गया था। जहां पर बहुत से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमे की गायकी, नृत्य, योग व चित्र कला में विभिन्न राज्यों के बच्चों ने हिस्सा लिया था। जिसमे गायकी में जूनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार व सीनियर कैटेगरी में दो बच्चों ने तृतीय स्थान हासिल किया है। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं समूह नृत्य में प्रथम पुरस्कार के साथ सर्वश्रेष्ठ चैंपियनशिप का खिताब जीत कर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया। योग में एक दिवितिय स्थान पर और दो बच्चों में तृतीय स्थान प्राप्त किया है और साथ ही साथ चित्र कला में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है।
इन सभी बच्चों को विजय होने पर ग्रोवर प्रोडक्शन के एम डी मीत ग्रोवर और उनकी टीम गीता शर्मा संतोष शर्मा, सविता शर्मा और सुनीता शर्मा ने उनके गुरु व अभि- भावको का दिल की गहराई से धन्यवाद किया है कि उन्होंने ग्रोवर प्रोडक्शन और उनकी टीम पर विश्वास करके उनके साथ अपने बच्चों को जाने की अनुमति दी। जिनकी वजह से आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में अपना परचम लहराया ।