Today News Hunt

News From Truth

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को बताया तुष्टिकरण की ठेकेदार संविधान बदलने के लिए आमादा होने के लगाए आरोप

Spread the love

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस सरकार द्वारा कर्नाटक में मुस्लिमों के आरक्षण के विषय पर आज संसद में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस संविधान में बदलाव कर के गांधी-पटेल के देश भारत को जिन्ना का मुल्क बनाने पर आमादा है।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ गली मोहल्ले गाँव कूचे संविधान, संविधान, संविधान चिल्लाने वाली कांग्रेस बाबा साहेब के संविधान की दुहाई देने वाले इसके शहज़ादे आज कर्नाटक में सिर्फ़ तुष्टिकरण के लिए सरकारी ठेकों में मुसलमानों को आरक्षण देकर संविधान बदलने जा रहे हैं। धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता ये बात हर व्यक्ति जानता है मगर फिर भी सबके हक़ की बजाय मुस्लिमपरस्ती में मशगूल कांग्रेस अब मुस्लिम लीग बनने की ओर अग्रसर है। ये गांधी-पटेल के देश को जिन्ना का मुल्क बनाने पर आमादा हैं, लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे और अपनी आख़िरी सांस तक कांग्रेस को उसके मंसूबे में कामयाब नहीं होने देंगे”

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ये विपक्ष के नेताओं ने हमारे पूर्वजों, हमारे नायकों, भारत की गौरवों को अपमानित करने, छवि धूमिल करने को आदत में डाल लिया है। आज देश पूछ रहा है कि चंद वोटों की ख़ातिर आप अपने स्वाभिनाम को क्यों बेच डाला? दुनिया कहाँ से कहाँ पहुँच गई लेकिन भारत में मुग़लिया सोच की औलादें अभी भी 17 वीं सदी में जी रही हैं। इनके आईडियल सांगा, शिवाजी, महाराणा नहीं बाबर औरंगज़ेब हैं। इनके लिए मैं बस यही कहना चाहूँगा कि

“जो दरिंदा खा गया अपना पूरा परिवार फ़क्र से,
आज शरियाई दीवानों को मोहब्बत है उसकी कब्र से”

About The Author