एकमात्र गुर्जर नेता व मंडी से कांग्रेस के दिग्गज व पूर्व मंत्री रंगीला राम राव की अनदेखी से कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा,गुर्जर नेताओं के इस्तीफों का सिलसिला शुरू

अब तक 7 मर्तबा कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा में बतौर विधायक पार्टी का नेतृत्व कर चुके रंगीला राम राव की अनदेखी इस बार कांग्रेस पार्टी को भारी पड़ सकती है । मंडी जिला के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रंगीला राम राव गुर्जर समुदाय के बहुत बड़े नाम माने जाते हैं और इस बार उन्हें टिकट की रेस से दूर रखने से कांग्रेस पार्टी के लिए खतरे की घंटी बढ़ सकती है । प्रदेश भर में करीब 5 लाख मतदाताओं वाले गुर्जर समुदाय के लोगों में उनकी अनदेखी से खासा नाराजगी है और इसी के चलते गुर्जर समुदाय के लोगों ने सामूहिक त्यागपत्र देना शुरू कर दिया है इसकी कड़ी में अब तक दर्जनों गुर्जर नेता पद छोड़ चुके हैं और उन्होंने रंगीला राम राव की अनदेखी के लिए कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया है गुर्जर नेताओं का मानना है कि अब तक बिना शर्त कांग्रेस को समर्थन देते आ रहा गुर्जर समुदाय अपने एकमात्र नेता की अनदेखी को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा


। उनका मानना यह भी है कि वह कौल सिंह ठाकुर से उम्र में कम होने के बावजूद पार्टी की अनदेखी का शिकार हुए है जिसे गुर्जर समुदाय सहन नहीं करेगा ।