पाकिस्तान में सरकार गिराने के रिकॉर्ड के साथ इमरान खान ने बनाया नया रिकॉर्ड, रात डेढ़ बजे खत्म हुआ मेलोड्रामा

पाकिस्तान ने 5 साल का सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अपदस्थ करने का रिकॉर्ड कायम रखा है और इस बार बाहर जाने वाले में इमरान खान की सरकार रही, लेकिन यह पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री को अविश्वास मत से बाहर होना पड़ा है । बीते कुछ दिनों से चल रहा यह मेलोड्रामा आधी रात के बाद भारतीय समयानुसार करीब 1:30 बजे समाप्त हुआ मत हारने के बाद इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के पद से हटा दिया गया । वोट के परिणाम लगभग भारतीय समयानुसार करीब 1.30 बजे घोषित किए गए, जिसमें 174 सदस्यों ने अविश्वास के प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके साथ ही इमरान पाकिस्तान के इतिहास में ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया है। ये भी इत्तेफाक ही रह की पंजाब में सिधू के बाहर होने के बाद उनकी जगह कांग्रेस ने जहां नए अध्यक्ष के रूप में अमरिंदर सिंह को कमान सौंपी तो पड़ौसी मुल्क में सिधू के यार इमरान को भी उसी रोज़ झटका लगा ।