विश्व भर में मनाए जा रहे श्री श्री सप्ताह के तहत हिमाचल में भी प्रिजन प्रोग्राम और पौध संरक्षण से हुआ आगाज़, सप्ताह भर चलेंगे समाजसेवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के विभिन्न कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक व धर्म गुरु श्री श्री रविशंकर के 13 मई को आयोजित किए जा रहे जन्मोत्सव को लेकर इन दिनों संस्था की ओर से विश्व भर में श्री श्री सप्ताह मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में हिमाचल में भी आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है । इस दौरान संस्था की ओर से प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंदियों के लिए कोर्स आयोजित किए जाएंगे, विभिन्न आश्रमों व केंसर अस्पताल शिमला में फल व मिठाईयां वितरित की जाएंगी, साफ-सफाई की जाएगी । श्री श्री सप्ताह के आगाज़ पर कैथू कारागार में बंदियों के लिए प्रिजन प्रोग्राम आयोजित किया गया, वहीं बीते वर्ष आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से लगाए गए हज़ारों पौधों की देखरेख की गई और खरपतवार निकाली गई ।





आर्ट ऑफ लिविंग के जिला संयोजक अमित शर्मा ने कहा कि गुरुदेव के हरित पृथ्वी के अभियान के तहत बरसात के दौरान लगाए गए पौधों के आसपास की घासफूस हटाई गई । इस मौके पर संस्था सदस्य सोनिया मिनोचा,बिंदु ठाकुर, सावित्री , पूजा शर्मा, रीना शर्मा और चमन ठाकुर सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। सप्ताह भर चलने वाले अन्य कार्यक्रमों में कंडा स्थित मॉडर्न कारागार में बंदियों को 9 मई से एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम होगा । आर्ट ऑफ लिविंग की प्रदेश मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि 13 मई को राम मंदिर में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और इस खास दिन पर विशाल सत्संग का भी आयोजन होगा ।