Today News Hunt

News From Truth

संजौली में एक व्यक्ति डंगे से गिर कर गम्भीर रूप से घायल,पुलिस ने पहुंचाया IGMC अस्पताल

Spread the love

आज दोपहर बाद करीब सवा दो बजे संजौली बाजार में एक व्यक्ती डंगे से गिरने के चलते गम्भीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के मुताबिक 47 वर्षीय मंगतराम खाची पुत्र श्री रतीराम मूल रूप से कुमारसेन तहसील के कांगल गांव का निवासी है और संजौली स्थित जुब्बल हाउस में रहता है ।
मंगतराम सुबह पब्लीक सर्वीस कमीशन अपने दफतर गया था। पुलिस ने मंगतराम को उपचार के लिए IGMC शिमला में भर्ती किया । बताया जा रहा है कि इसने शराब का सेवन किया था और हो सकता है कि नशे के कारण ही ये असंतुलन खो कर गिर गया हो ।

About The Author

You may have missed