हवस में अंधी एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही कलेजे के टुकड़े को उतारा मौत के घाट
जिला सोलन के बी बी एन क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां हवस में अंधी एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि ये घटना 2 दिन पहले की है लेकिन बच्चे का शव आज खेत में मिलने के बाद इस इस मामले का पटाक्षेप हुआ है। हमारे सोलन ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय बेटे ने अपनी मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा लिया। पिता को भनक न लगे इसलिए मां और उसके प्रेमी ने 9 वर्षीय सन्दीप की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके पश्चात शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुचे ओर मामले की छानबीन में जुट गए है। पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है और आगामी कार्यवाही की जा रही है।