अंतरराष्ट्रीय धार्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के वैदिक धर्म संस्थान की ओर से शिमला के गंज बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में 23 मई से 29 मई तक होगा श्री मद्भागवत कथा का आयोजन, भक्तिमय होगा माहौल

अंतरराष्ट्रीय धार्मिक और समाज सेवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के वैदिक धर्म संस्थान के सौजन्य से शिमला के श्री राधा कृष्ण मंदिर में 23 से 29 मई तक ज्ञान यज्ञ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन में ब्रह्मचारी श्री आदित्य जी के मुखारविंद से आप सभी लोग श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वाद ले पाएंगे। भागवत कथा का समय शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक का रखा गया है । आर्ट ऑफ़ लिविंग की प्रदेश मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव पर आयोजित जन्म सप्ताह के बाद आर्ट ऑफ लिविंग के वैदिक धर्म संस्थान की प्रदेश इकाई की ओर से श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ताकि शहर वासी और यहां आने वाले पर्यटक श्रीमद् भागवत कथा का आनंद ले सके। उन्होंने स्थानीय लोगों से इस महायज्ञ में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है।