Today News Hunt

News From Truth

अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग मंडी के आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आई आगे, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संस्था के प्रयासों को सराहा, जताया आभार

Spread the love

जब भी कहीं किसी भी तरह की आपदा या मुश्किल घड़ी आती है तो सरकारों और प्रशासनों के साथ -साथ समाजसेवी संस्थाएं और संस्थान भी जन सेवा के लिए आगे आतें हैं ऐसी ही समाज सेवी और धार्मिक संस्था है अंतरराष्ट्रीय आर्ट ऑफ लिविंग संस्था । बात चाहे सुनामी काल की हो या कोरोना काल की आर्ट ऑफ लिविंग के हजारों लाखों कार्यकर्ता बिना अपनी परवाह किए समाज सेवा में जुट जाते हैं । ऐसे में हिमाचल खासकर मंडी ज़िला में आए हालिया प्राकृतिक प्रलय में इस संस्था के जनसेवक कहाँ पीछे रहने वाले थे । संस्था की प्रदेश इकाई ने गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के निर्देश पर मंडी ज़िला के आपदा प्रभावित क्षेत्र के पीड़ितों के दर्द को बांटने के लिए प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और उनकी जरूरतों को सामर्थ्य अनुरूप सहायता का प्रयास किया ।

जिला मंडी में साध्वी अमृता की अगुवाई में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा थुनाग और लम्बाथाच में 27 परिवारों को किचन का सामान, कम्बल, और अन्य सामग्री वितरित की । इसके अलावा, सुंदरनगर चैप्टर द्वारा 100 से अधिक स्कूल बैग जिसमें नोटबुक, पेंसिल और अन्य सामग्री है, बाढ़ प्रभावित बच्चों को वितरित किए गए हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी साध्वी अमृता सड़ मुलाकात की और दुःख की इस घड़ी में लोगों के दुःख में शरीक होने और पीड़ितों की मदद के लिए श्री श्री रविशंकर ,आर्ट ऑफ लिविंग संस्था और उनके स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।

आर्ट ऑफ लिविंग की मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से जरूरत के मुताबिक सामग्री वितरित की जा रही है और आने वाले दिनों में भी इसे जारी रखा जाएगा । उन्होंने आम लोगों से भी पीड़ितों की मदद में अपने सामर्थ्य के मुताबिक सहयोग करने की अपील की और इंसानियत का परिचय देने का आह्वान किया ।

About The Author

You may have missed