Today News Hunt

News From Truth

बसन्तपुर के करयाली स्कूल में होगा जनमंच शिविर-पँचायती राज मंत्री होंगे मुख्यातिथि

Spread the love

उपायुक्त षिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड बसन्तपुर में 14 फरवरी 2021 को राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठषाला करयाली में प्रातः दस बजे 20वां जनमंच षिविर आयोजित किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि इस जनमंच षिविर में ग्रामीण, पंचायती राज एवं पशु पालन मंत्री विरेन्द्र कंवर बतौर मुख्य अतिथि षिरकत करेंगे । उन्होंने बताया  िकइस जनमंच में क्षेत्र की ओगली, धरोगड़ा, बाग, हिमरी, करयाली, भराड़ा, डुमैहर व चेवड़ी ग्राम पंचायतों की जनता लाभान्वित होगी । आदित्य नेगी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति विषेष या सामुदायिक समस्या से सम्बन्धित षिकायत का आवेदन उपमण्डलाधिकारी षिमला ग्रामीण व खण्ड विकास अधिकारी बसन्तपुर या सम्बन्धित पंचायत सचिवों के कार्यालया में दिया जा सकता है, ताकि विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जा सके ।
उन्होंने बताया कि जनमंच के दौरान राजस्व मामलों से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, इन्तकाल, राषनकार्ड का नवीनीकरण व पेंषन सम्बन्धित दस्तावेज का निपटारा भी मौके पर ही किया जाएगा । उन्होंने क्षेत्र की जनता से आहवान किया कि वे जनमंच कार्यक्रम के दौरान सरकारी नौकरी के आवेदन, स्थानान्तरण व न्यायालयों में लम्बित पड़े मामलों को लेकर न आऐं तथा अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर घर द्वार पर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाएं । 

About The Author