प्रदेश विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस को एक और झटका, कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव के बाद आठ और पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी को कहा अलविदा
कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष हर्ष महाजन और महासचिव धर्मपाल ठाकुर के बाद आज एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए 8 पदाधिकारियों ने एक साथ अपने पदों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को अपने अपने इस्तीफे भेज कर कांग्रेस पार्टी को एक और करारा झटका दिया है । पदों से इस्तीफा देने वालों में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव आकाश सैनी, इंटक युवा जिला के अध्यक्ष राहुल नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी अमित मेहता , सचिव भगत सिंह ठाकुर, नरेश कुमार, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी मेहर सिंह कंवर, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी धीरज कश्यप और सचिव प्रदेश युवा कांग्रेस प्रतीक शर्मा इस्तीफा देने वालों में शामिल है । इन सभी ने अपने-अपने पदों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी सामूहिक त्यागपत्र दिया है ।कांग्रेस पार्टी को खास तौर पर शिमला शहरी क्षेत्र में करारा झटका लगा है हालांकि हर्ष महाजन और धर्मपाल ठाकुर के इस्तीफे के बाद कुछ और नेता और पदाधिकारियों के बाहर जाने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन जिस तरह से यह युवा ब्रिगेड कांग्रेस को अलविदा कह कर बाहर गई है वो आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छी खबर नहीं है । पहले से ही भीतरघात से जूझ रही कांग्रेस पार्टी की इन इस्तीफों के बाद मुश्किलें और बढ़ गई है । अभी आने वाले समय में कुछ और ईस्तीफो की भी संभावना जताई जा रही है ऐसे में यदि कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं और पदाधिकारियों की नाराजगी को भाप नहीं पाती है तो उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं ।