Today News Hunt

News From Truth

राजधानी शिमला में लैक्मे ब्यूटी सेंटर ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव, प्रतियोगिता भी आयोजित, विजेताओं को किया सम्मानित

Spread the love

आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का जादू देशभर में लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है । क्या शिक्षण संस्थान तो क्या सामाजिक व राजनीतिक संगठन हर कोई देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के इस सफर को अपनी यादों में संजोना चाहता है इसी कड़ी में राजधानी शिमला में बीते कई वर्षों से रूप सज्जा में अग्रणी भूमिका निभा रहे लैक्मे ब्यूटी सेंटर में भी आज़ादी का अमृत महोत्सव बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस सेंटर में आज प्रशिक्षुओं ने मेकअप किया और केक काटकर अपने केन्द्र पर तिरंगा फहराकर सभी को इस महोत्सव की शुभकामनाएं दी । लैक्मे केंद्र की संचालिका गीतिका सूद ने सभी प्रशिक्षुओं को आज़ादी के अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में जानकारी दी । इस दौरान मेकअप प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें चाँद और हर्ष विजेता जबकि अपराजिता और मुस्कान को उपविजेता घोषित किया गया । इन दोनों टीमों ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को केंद्र के मालिक ने ट्राफियां प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

About The Author