Today News Hunt

News From Truth

नए रंग-रूप में नज़र आएगी मेरी साहिबुए,प्रसिद्ध नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने डॉ मनोज गंधर्व द्वारा गाए “मेरी साहिबुए” लोकगीत का किया विमोचन, गायक मनोज सहित पूरी टीम के प्रयासों को सराहा,दी अपनी शुभकामनाएं

Spread the love

मेरी साहिबुए प्रसिद्ध नाटी अब नए रंग रूप में आपकी नज़र पेश होगी । हिमाचल के प्रसिद्ध नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने “मेरी साहिबुए” लोकगीत का विमोचन किया जिसे डॉ मनोज गंधर्व ने गाया है इसकी लिरिक्स और धुन बबलू बॉबी तथा संगीत राजीव नेगी ने दिया है और इसका निर्देशन और वीडियोग्राफी मनी चौधरी द्वारा की गई है इस उपलक्ष में डॉक्टर मनोज गंधर्व के माता-पिता भी उपस्थित थे। इस गाने में डॉक्टर मनोज गंधर्व की धर्मपत्नी डिंपल गंधर्व ने एक मॉडल के रूप में भूमिका निभाई है और साथ ही विवेक कौशल तथा नीलम कुमार भी यहां पर उपस्थित रहे । डॉ मनोज गन्दर्भ ने संगीत की दुनियां में कदम रखने और इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने का श्रेय अपने माता पिता को दिया और कहा कि नाटी किंग कुलदीप शर्मा की बेहतरीन गायकी से प्रभावित होकर उनका रुझान भी लोक गायकी की तरफ हुआ । उन्होंने कहा कि कुलदीप शर्मा ने लोक संगीत को जिस मुकाम पर पहुंचाया है वे उसे आगे ले जाने का भरसक प्रयास करेंगे ।

इस उपलक्ष पर कुलदीप शर्मा ने डॉक्टर मनोज गंधर्व को बधाई देते हुए कहा कि उनका ये एक सराहनीय प्रयास है तथा हिमाचल के लोगों को उनकी यह प्रस्तुति बहुत अच्छी लगेगी इसी के साथ कुलदीप शर्मा ने डॉक्टर मनोज गंधर्व के सुनहरे भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी ।

About The Author

More Stories

You may have missed