बंगलुरू स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के अंतरराष्ट्रीय आश्रम में धार्मिक गुरु श्री श्री के सानिध्य में लाखों लोगों ने की विश्व शांति के लिए प्रार्थना
आर्ट ऑफ लिविंग अतर्राष्ट्रीय केन्द्र बैंगलुरू में महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन करते हुए विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई।
महाशिवरात्रि पर्व के लिए देश भर से लाखों अनुयाईयों ने आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर श्री श्री रविशंकर ने कहा, “हमें यूरोप में शांति के लिए प्रार्थना करना है और पूरे यूरोप में आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवक शाणार्थियो और भारतीय विद्यार्थियों की सहायता व सहयोग के लिए पहुंच रहे हैं ।
आर्ट ऑफ लिविंग के हेरीटेज स्कूल के वेद आगम संस्कृत महा पाठशाला के संतों द्वारा प्राचीन वेदिक धरोहर रूद्राअभिषेकम का आयोजन किया गया। सुंदर व र्शक्तिशाली मंत्रोच्चार, ड्रम वाद्य के साथ पूरे माहौल को पवित्र और सकारात्मक उर्जा से भरपूर बना दिया था। शिवरात्रि के महत्व पर श्री श्री ने कहा, कि “हजारों सालों से शिव तत्व की पूजा की जाती रही हैं। शिव ही शांति हैं, अनंत और सुंदरता हैं। शिव रात्रि पर शिवतत्व अपने सामान्य स्तर से भौतिक स्तर को छूता है।”
आयोजन करते हुए विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई