शिमला के कच्ची घाटी में हुई चोरी के आरोपी निकले नाबालिग,पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर लगाया चोरों का पता

मोबाइल फोन चोरी के मामले को शिमला पुलिस ने सुलझा लिया है। काबिले गौर है कि 9 व 10 सितम्बर की दरम्यानी रात को शिमला के कच्ची घाटी में एक मोबाइल फोन की दुकान में सेंध लगाकर 4 मोबाइल फोन व नकदी पर कुछ शरारती तत्वों ने हाथ साफ किए थे। इस मामले में पीएस वेस्ट में धारा 457 और 380 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में आरोपी 2 नाबालिग लड़कों को 16.09.2021 को ट्रेस किया गया था। इनके पास से चोरी के 4 मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं।