सांसद प्रतिभा सिंह को मिली प्रदेश कांग्रेस की कमान,पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने मंडी संसदीय क्षेत्र की बड़ी जीत और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पार्टी में पकड़ को देखते हुए दी जिम्मेदारी
मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की कमान मिल गई है । भाजपा सरकार के सत्ता में रहते मंडी संसदीय क्षेत्र से विजयी पताका फहराने में सफल रही प्रतिभा सिंह को इस बड़ी जीत की एवज में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने यह इनाम दिया है । इसी के साथ अब कुलदीप सिंह राठौर की जगह प्रतिभा सिंह प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष होंगी । इसके अलावा मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू को प्रचार समिति के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है यह सभी नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं । पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रदेश कांग्रेस में बड़ी पकड़ रही है और यही वजह है कि कांग्रेस को एकजुट करने के लिए और पार्टी के भीतर गुटबाजी को खत्म करने के लिए वीरभद्र सिंह परिवार के हाथों में ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालने का फैसला लिया । इसी वर्ष प्रदेश विधानसभा के चुनाव है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रतिभा सिंह कांग्रेस के बिखरे कुनबे को एकजुट करने में कितनी सफल होती है ।
टुडे न्यूज़ हंट के लिए शिमला से राकेश शर्मा की रिपोर्ट