Today News Hunt

News From Truth

हिमाचल की जड़ों से जुड़ी बहुप्रतिभाशाली रवितनया शर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की मजबूत दावेदार, मुकाबले के कठिन दौर पार करते हुए टॉप-5 और टॉप-10 रैंकिंग में बनाई जगह

Spread the love

देवभूमि हिमाचल प्रदेश की सौंधी माटी से अपनी बुद्धिमत्ता व सौंदर्य की खुशबू बिखेरती मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 के ग्लैमरस मंच तक पहुँचने वाली रवितनया शर्मा इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। देश के इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में वह सबसे प्रबल दावेदारों में शुमार की जा रही हैं। प्रतियोगिता के शुरुआती दौर मध्यप्रदेश के इंदौर में संपन्न हुए, जबकि फिलहाल इसका आयोजन जयपुर में हो रहा है। इसमें देशभर से 53 फाइनलिस्ट हिस्सा ले रही हैं। पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रही रवितनया शर्मा का पालन-पोषण व शिक्षा शिमला में हुई है। यह हिमाचल के लिए गर्व का क्षण है।
पिछले एक महीने से रवितनया कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता के हर राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-5 और टॉप-10 रैंकिंग में लगातार जगह बनाई। इतना ही नहीं, उन्हें टॉप-5 सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं की सूची में भी शामिल किया गया, जो किसी भी प्रतियोगिता में एक दुर्लभ उपलब्धि मानी जाती हैकल इस प्रतियोगिता का सबसे अहम प्रिलिमिनरी राउंड भी हो चुका है जिसमें शानदार प्रदर्शन करके रवितनया ने अपनी प्रबल दावेदारी पेश की है। एक अंतरराष्ट्रीय पेजेंट समीक्षक भी लगातार अपनी अपनी वीडियो समीक्षा में रवितनया की सुंदरता, प्रभावशाली व्यक्तित्व और सशक्त विचारों की प्रशंसा करते हुए रवितनया को मिस यूनिवर्स 2025 प्रबल दावेदार बता रहे हैं।

रवितनया की कहानी प्रतिभा और मेहनत के संगम की मिसाल है। वह पूर्व मिस नवी मुंबई-2023 रह चुकी हैं और हिमाचल की कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विजेता भी रही हैं।और अब रवितनया शर्मा मिस यूनिवर्स पंजाब का टाइटल जीतकर इस प्रतियोगिता की प्रबल दावेदार मानी जा रही है जो कि हिमाचल के लिए गौरव की बात है।
यहीं नहीं शारीरिक सौंदर्य के अलावा वह एक बुद्धिजीवी तो हैं ही साथ में वह बेजुबान निरीह प्राणियों की आवाज़ भी बनना चाहती हैं।
16 वर्ष की उम्र में उन्होंने ‘लाइफ इज़ ब्यूटीफुल’ नामक अपनी पहली किताब लिखी थी। आज वह दो किताबों की लेखिका हैं और तीसरी पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही, मोहाली और मुंबई के बीच अपने माडलिंग प्रोजेक्ट्स को भी संभाल रही हैं।

शिमला के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों कॉन्क्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी (चेल्सी), लॉरेटो कॉन्क्वेंट तारा हॉल और सेंट बीड्स कॉलेज की पूर्व छात्रा रही रवितनया हमेशा से शैक्षणिक रूप से अव्वल रही हैं। उन्होंने आगे चलकर एमबीए की डिग्री हासिल कीऔर अब डाक्टरेट में उच्चतम शिक्षा हासिल कर रही हैं।
फैशन और मीडिया की दुनिया में रवितनया शर्मा का सफर जितना शानदार है, उतना ही प्रेरणादायक भी।
रवितनया ने डव, नायका, ट्रेसमे और लैक्मे जैसे मशहूर अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी ब्रांड्स के डिजिटल कैंपेन में हिस्सा लिया है। इन अभियानों के जरिए उन्होंने न सिर्फ अपनी पहचान बनाई, बल्कि सशक्तिकरण और आत्मविश्वास का गहरा संदेश भी दिया।

महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें कई सम्मान मिले हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया वूमेन पावर अवॉर्ड और पूर्व राज्यपाल की ओर से प्रदत्त स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान प्रमुख हैं।

मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन ग्लैमेनैंड सुपर मॉडल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। विजेता को थाईलैंड में होने वाले मिस यूनिवर्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

हिमाचल प्रदेश के लिए यह केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि एक गौरवशाली क्षण है जो यह साबित करता है कि हिमालय की धरती से भी प्रतिभा वैश्विक मंच पर चमक सकती है।
18 अगस्त को जयपुर के जी स्टूडियो में होने जा रहे इस प्रतियोगिता के फिनाले के लिए हम रवितनया शर्मा को असीम शुभकामनाएं ।

About The Author

You may have missed