Today News Hunt

News From Truth

शिमला ज़िला के सात विकास खण्डों की विभिन्न नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों के नाम व पते अधिसूचित ,

Spread the love

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला की ग्राम पंचायतों के उप निर्वाचन, 2024 के निर्वाचन परिणाम हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 75(5) के प्रावधान अनुसार सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा घोषित किए जा चुके है। 

उपायुक्त ने बताया कि इसी कड़ी में जिला शिमला के विकास खण्ड टूटू, जुब्बल, कुपवी, मशोबरा, नारकण्डा, बसंतपुर और छौहारा के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों के नाम व पते आम जनता की जानकारी हेतु अधिसूचित किया गया है। 

विकास खण्ड टूटू की ग्राम पंचायत गिर्ब खुर्द में ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-2 के लिए जगदीश कुमार पुत्र स्व० लछमी राम, गांव गिरब डा० चायली, त० व जिला शिमला और 
विकास खण्ड जुब्बल की ग्राम पंचायत अन्टी में ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-2 के लिए सन्तोषी देवी, पत्नी चेत राम गांव चींग, डा0 अन्टी, त० जुब्बल का चयन हुआ है। इसी प्रकार, विकास खण्ड कुपवी की ग्राम पंचायत झोखड के ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-4 के लिए अमर सिंह, पुत्र बुधिया, गांव एवं डा० झोखड, त० कुपवी और ग्राम पंचायत जुडू शिलाल के ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-6 के लिए चम्पा देवी, पत्नी कुन्दन सिंह, गांव पुजारली, डा0 एवं त० कुपवी का चयन हुआ है। इसके अतिरिक्त, विकास खण्ड मशोबरा की ग्राम पंचायत कुफरी श्वाह के ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-3 के लिए संदीप कुमार, पुत्र प्रीतम दास, गांव कनोहर नाला, डा0 कुफरी, जिला शिमला (ग्रा०) और विकास खण्ड नारकण्डा की ग्राम पंचायत कोटगढ़ के ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-1 के लिए हरिकृष्ण सिंह, पुत्र बुद्धि सिंह, गांव समरोटी, डा0 व उप-तहसील कोटगढ़ तथा ग्राम पंचायत कोटीघाट के ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-4 के लिए कनकू देवी, पत्नी भूपराम, गांव कटेडी, डा० कोटीघाट, त० कुमारसैन का चयन हुआ है। 

उन्होंने बताया कि विकास खण्ड बसन्तपुर की ग्राम पंचायत चेबडी के ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-4 के लिए नरेश कुमार, पुत्र स्व0 मान दास, गांव चेबडी, डा0 खैरा, त० सुन्नी व ग्राम पंचायत बसन्तपुर के ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-3 के लिए रेखा, पत्नी स्व0 मेहर सिंह, गांव मण्डयालू, डा० बसन्तपुर, त० सुन्नी और विकास खण्ड छौहारा की ग्राम पंचायत आन्ध्रा के ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड संख्या-3 के लिए आशीष, पुत्र स्व० श्याम लाल, गांव मग्यारी, डा० कांथली, त० चिडगांव का चयन हुआ है। 

About The Author

More Stories

You may have missed