एनसीसी कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के तहत पोर्टमोर स्कूल में चलाया सफाई अभियान,कचरा निष्पादन भी किया
हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के एनसीसी निदेशालय के आह्वान पर आज राजधानी शिमला के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा के नेतृत्व में पुनीत सागर अभियान के तहत स्कूल परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सूद खास तौर पर मौजूद रहे और एनसीसी कैडेट्स का हौसला बढ़ाया ।
उन्होंने एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा और कैडेट्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल में किसी भी तरह की गतिविधि के दौरान अनुशासन बनाए रखने में एनसीसी कैडेट्स बेहतरीन भूमिका निभा रहे हैं । उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से अपने जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से बंद करने का आह्वान किया ताकि पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखा जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी है और प्रदेश अपनी नैसर्गिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है और ऐसे में समाज के सभी वर्ग का प्रयास यही होना चाहिए कि इसकी खूबसूरती को बनाए रखें जिसके लिए हम सभी को नो प्लास्टिक पर काम करना होगा । सफाई अभियान में कैडेट्स ने कचरा एकत्रित किया हालांकि परिसर में प्लास्टिक का कचरा नहीं था लेकिन जो भी कागज सहित अन्य कुछ भी कचरा पड़ा था उसे इकट्ठा कर उसका निष्पादन भी किया ।