Today News Hunt

News From Truth

वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की एनसीसी कैडेट्स ने मचाई धूम,एनुअल ट्रेनिंग कैंप में 12 स्वर्ण, पांच रजत और दो ट्रॉफी सहित ओवरऑल ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सूद ने एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा और एनसीसी कैडेट्स की थपथपाई पीठ

Spread the love

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर स्कूल की एनसीसी कैडेट्स ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए 10 से 17 दिसंबर तक ईटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में अपना पूरा दबदबा बनाया । आठ दिवसीय इस शिविर में प्रदेशभर के स्कूलों और कॉलेजों के करीब 700 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान मैप रीडिंग, फायरिंग, क्राफ्ट, बैटल फील्ड और व्यक्तित्व विकास सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें पोर्टमोर स्कूल की एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा के नेतृत्व में पोर्टमोर स्कूल की एनसीसी कैडेट्स ने 12 स्वर्ण, पांच रजत और दो ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। इसके अलावा ओवरऑल ट्रॉफी भी अपने नाम की। स्कूल पहुंचने पर आज स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र सूद और अन्य स्टाफ व स्कूली बच्चों ने एनसीसी कैडेट्स का बैंड की धुन बजाकर जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल मालाएं पहनाई। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र सूद ने पोर्टमोर स्कूल की एनसीसी कैडेट्स के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट के इस प्रदर्शन से पूरे प्रदेश में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर का नाम ऊंचा हुआ है जिसके लिए एनसीसी अधिकारी और सभी एनसीसी कैडेट बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के कैडेट्स ने बेहतरीन अनुशासन के साथ 8 दिवसीय इस शिविर में हर फील्ड में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिससे पूरे प्रदेश में पोर्टमोर स्कूल ने अपनी अलग छाप छोड़ी है । तृप्ता शर्मा ने बताया कि इस शिविर में पोर्टमोर स्कूल की एनसीसी कैडेट्स वॉलीबॉल, ग्रुप सोंग, ग्रुप डांस, ड्रिल, और भाषण प्रतियोगिता में विजेता जबकि पोस्टर मेकिंग और एकल गायन में उपविजेता रही । इसके साथ ही स्कूल ने ओवर ऑल ट्रॉफी भी अपने नाम की । एन सी सी अधिकारी तृप्ता शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स के बेहतरीन पथ प्रदर्शन और सहयोग के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सूद और संगीत व नृत्य की तैयारियों के लिए स्कूल की शिक्षिका सरिता बुशहरी और मौसमी नेगी का खास तौर पर आभार जताया ।उन्होंने उम्मीद जताई कि एनसीसी कैडेट भविष्य में भी इसी तरह से अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते रहेंगे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed