एनसीसी ग्रुप कमांडर शिमला ब्रिगेडियर रोहित दत्ता ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर स्कूल में एनसीसी गतिविधियों का लिया जायजा,उत्कृष्ट कार्यों के लिए केडेट्स की थपथपाई पीठ
आज एनसीसी ग्रुप कमांडर शिमला ब्रिगेडियर रोहित दत्ता ने एनसीसी गतिविधियों का जायजा लेने के लिए शिमला की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्ट मोर का एक दिवसीय दौरा किया । स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य राखी पंडित ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया और एनसीसी की छात्राओं ने उन्हें सम्मान गार्ड प्रस्तुत किया । प्रधानाचार्य राखी पंडित ने सबसे पहले उनका अभिवादन करते हुए कहां की एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा की अगुवाई में पोर्टमोर स्कूल के एन सी सी केडेट्स अपने अनुशासन और सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी से अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं । उंन्होने कहा कि ये केडेट्स एन सी सी के साथ साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के अलावा शैक्षणिक क्षेत्र में भी अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं
इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए ग्रुप कमांडर शिमला ब्रिगेडियर रोहित दत्ता ने केडेट्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह से अनुशासन बनाए रखने और अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहने का आह्वान किया। उंन्होने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती हैं । उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि इसी सकारात्मक सोच और रवैये से वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं ।
इस मौके पर स्कूल की एनसीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान एन सी सी केडेट्स द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि कैंप में और उनके कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों में स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए अनेकों पदक प्राप्त किए हैं और साथ ही ऑल राउंड बेस्ट स्कूल का स्थान हासिल किया है ।