Today News Hunt

News From Truth

भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के नये अवसर, राजीव राणा का दावा- रोज़गार मेलों के माध्यम से दूर करेंगे बेरोज़गारी

Spread the love

भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में 29 जुलाई को सुबह 9 बजे से  रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया, बेरोज़गार युवाओं के प्रति संवेदनशील सोच को लेकर इस रोज़गार मेले का आयोजन कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव राणा द्वारा किया जा रहा है। राजीव राणा ने कहा कि समाज सेवा के लिये सिर्फ भावना और जज्बे की जरूरत होती है, राणा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा भोरंज में रोज़गार मेला के माध्यम से लगभग 20 प्रतिष्ठित कम्पनीज़ भाग ले रही है, जिसमे लगभग 250 युवाओं को रोज़गार का अवसर मिलेगा, राणा ने यह भी कहा कि ये भोरंज के युवाओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता के चलते उनके लिये रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है, और साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में वेहतर विकल्प दिए जायेंगे, और शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को भी मदद की जाएगी, एवं आने वाले समय में इस प्रकार के रोज़गार के अवसर और उपलब्ध किये जायेंगे। भविष्य में युवाओं को रोज़गार के साथ साथ आम जन मानस के लिये मेडिकल केम्प, खिलाड़ियों के लिये उचित सहायता, की जाएगी।

About The Author

You may have missed