न्यू शिमला एस. डी.ए. फेस 2 स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज से शुरु, विधायक अनिरुद्ध सिंह सुबह 11 बजे करेंगे शुभारंभ
एस. डी. ए .फेस 2 में हिमुडा अलाॅटीज़ वेलफेयर ऐसोसिएशन द्वारा 11 और 12 जून को डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है जिसका उद्घाटन कुसुम्पटी के विधायक अनिरुध सिंह, आज 11 जून को सुबह बजे करेंगे । एसोसिएशन की अध्यक्ष व पूर्व पार्षद माला सिंह ने बताया कि शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, बच्चों के विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, इंटरनल मेडिसिन, चर्म रोग, दंत चिकित्सक,नेत्र चिकित्सक और हड्डी रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे । इसके अलावा ब्लड टेस्ट भी निशुल्क किए जाएंगे । उन्होंने स्थानीय लोगों से इस शिविर में आकर स्वस्थ लाभ उठाने का आग्रह किया है ।