Today News Hunt

News From Truth

गुरुपूर्णिमा पर राम मंदिर शिमला गुरु भजनों रहा गुंजायमान, आर्ट ऑफ लिविंग ने गुरु पूजा और सत्संग के आयोजन पर गुरु भजनों से प्रकट की कृतज्ञता

Spread the love

आर्ट ऑफ लिविंग की शिमला इकाई ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिमला के राम मंदिर में भव्य सत्संग का आयोजन किया जिसमें सत्संग टीम ने गुरु को समर्पित एक के बाद एक कई भजन प्रस्तुत किए । अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की प्रदेश मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि सत्संग में भजन गायन से पहले गुरु पूजा का आयोजन किया गया । सत्संग में आर्ट ऑफ लिविंग के सैंकड़ों सदस्यों ने हिस्सा लिया और अपने गुरु श्री श्री रविशंकर के प्रति कृतज्ञता प्रकट की ।


इन दिनों विदेश यात्रा पर कैनेडा के बून आश्रम से गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने अपने संदेश में कहा कि आज का दिन भक्तों का दिन होता है । इस दिन भक्त गुरु के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं और उन्होंने जीवन में जो भी शिक्षा सपने गुरु से ली उसके लिए गुरु का आभार व्यक्त करते हैं ।
तृप्ता शर्मा ने बताया कि सत्संग टीम ने गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुदेवो महेश्वरा, गुरु मेरी पूजा गुरु गोविंदा ,गुरु मेरा पार ब्रह्मा गुरु भगवंत । आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व पूरे प्रदेश में धार्मिक आस्था व श्रद्धा जे साथ मनाया गया । हमारे धर्म ग्रंथों में गुरु मे गु का अर्थ अन्धकार या अज्ञान और रू का अर्थ प्रकाश । अर्थात् अज्ञान को हटा कर प्रकाश की ओर ले जाने वाले को गुरु कहा जाता हैं। इस खास अवसर पर धर्म गुरु को समर्पित गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुपूजन का विधान है | शिष्य अपने गुरु की प्रत्यक्ष या उनके चरण पादुका की चन्दन , धूप , दीप , नैवेद्य द्वारा पूजा करते हैं | इस दिन अपने गुरु द्वारा प्रदत मंत्र का जप करने का विधान है |
तृप्ता शर्मा ने बताया कि कल 11 जुलाई से 31 जुलाई तक रुद्राभिषेक व रुद्रपुजा का आयोजन किया जाएगा जिसका आगाज़ शिमला के संजौली से होगा और प्रदेश भर में सिलसिला चलेगा । इसके लिए बैंगलोर आश्रम से साध्वी आनन्द भारती व वेदपाठी पंडित खासतौर पर प्रदेश दौरे पर रहेंगे । उन्होंने सभी लोगों से इन पूजाओं में हिस्सा लेकर जन व विश्व कल्याण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया ।

तृप्ता

About The Author

You may have missed