राज्य में एक ओर सियासी पारा उछाल पर तो दूसरी ओर हिमपात से लुढ़का प्रकृति का पारा
प्रदेश में एक ओर जहां पंचायती राज चुनाव को लेकर सियासी पारा उछाल मार रहा है वहीं दूसरी ओर राजधानी शिमला सहित राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होने से तापमान माईनस में पहुंच गया है। पर्यटकों, व्यवसायियों और स्थानीय लोगों को बेसब्री से इस बर्फबारी का इंतज़ार था और ऐसा लगता है कि अब इन सबकी मन की ये मुराद पूरी हो जाएगी। भले ही इस बार व्हाइट क्रिसमस की तमन्ना अधूरी रही हो लेकिन प्रकृति ने ज़्यादा प्रतीक्षा नहीं करने दी । नव वर्ष के स्वागत के लिए शायद दुनिया भर के लोगों के साथ साथ कुदरत भी 2020 को विदा करने की जल्दी में नज़र आ रही है और हर तरफ सफेद चादर ओढ़कर खुली बाहों से 2021 के स्वागत के लिए लालायित है। हालांकि शीतलहर के बढ़ने से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है ऐसे में सभी को पहले से अधिक सचेत रहने की जरूरत है।