77वें सेना दिवस पर शिमला के रिज पर सेना प्रशिक्षण कमांड ने लगाई प्रदर्शनी और चिकित्सा शिविर, ऑर्केस्ट्रा टीम ने रिज मैदान को स्वर लहरियों से किया संगीतमयी
शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान आज हमारी वीर सेना के नाम रहा मौका था 77वें सेना दिवस का । शिमला आर्मी कमांड के सौजन्य से रिज मैदान पर ( know your army) अपनी सेना को जानो स्लोगन से शस्त्र व अन्य उपकरणों की एक प्रदर्शनी लगाई गई । इसके अलावा आम जनता के लिए चिकित्सा शिबिर भी लगाया गया । इसके साथ साथ जनता के मनोरंजन के लिए आर्मी ट्रेनिंग कमांड ने ऑर्केस्ट्रा की धुन पर गीत -संगीत का भी आयोजन किया जिसका स्थानीय लोगों ने खूब लुत्फ उठाया । रिज पर लगी इस प्रदर्शनी को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था । छोटे छोटे बच्चों से लेकर युवा,महिला और बुजुर्ग हर वर्ग के लोग प्रदर्शनी और शस्त्रों के साथ फोटो खिंचवाते और सेल्फी लेते रहे । सेना की ओर से लगाए गए चिकित्सा शिविर में भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई ।