Today News Hunt

News From Truth

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज, कहा -जहां किया प्रचार पार्टी उम्मीदवार की जमानत हुई जब्त

Spread the love

भाजपा ने सीटीओ पर दिल्ली विधान सभा जीत का जश्न मनाया जिसमें मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उपस्थित रहे।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा आप-दा यानी आम आदमी पार्टी के बहुत सारे नेता जेल की सलाखों के पीछे हो गए, चलो एक दौर मुझे लगता है कि अब समाप्त हो गया, उस पर ज्यादा कहने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन सही मायने में आज सबके दिल को एक संतोष है, एक राजनीतिक दल यानि आप जिस तरह से गाली गलौच पार्टी के नाते व जिस प्रकार से अपनी पहचान बना रही थी। इस तरह के हालात पैदा करने की कोशिश कर रही थी कि जो वह बोल रहे हैं वही सत्य है, इस तरह का माहौल खड़ा करने की कोशिश कर रही थी। आज वह पूरी तरह से एक्सपोज हो गए, केजरीवाल पीछे चल रहे हैं यह तो टेलीविजन में चल रहा था, लेकिन बीच में एक दौर ऐसा आया कि जहां वह थोड़े से आगे हुए थे और सही मायने में मैं आपको बताऊं कि मन को यही लग रहा था कि केजरीवाल हारना चाहिए। इस बात को लेकर के दिल में बहुत आनंद आया, जब घोषणा हुई कि केजरीवाल चुनाव हार गए और केजरीवाल थोड़े ने काफी वोट से हार गए 3000 से भी ज्यादा वोट से हारे। उनके बड़े बड़े नेता हार मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए, जो हिमाचल के प्रभारी बनाए थे सतेंद्र जैन वो तो बड़े अंतर से हार गए।


जयराम ने कहा की अलका लाबा पर तो दया आ रही है, सच कह रहा हूं अलका ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार हिमाचल में बनेगी तो 1500 आपके खाते में आएंगे। कोई दिल्ली जाकर के उनके खाते में 1500 डाल करके आए।
उन्होंने कहा कि हम सुक्खू जी का धन्यवाद करता है, उन्होंने प्रचार एक सीट पर ही किया और तसल्ली से किया, जिस सीट पर प्रचार किया उनकी तो सुक्खू जी जमानत जपत करके आए।
उन्होंने कहा की जीत का जश्न तो स्वाभाविक रूप से हमारे लिए है ही, लेकिन इस जीत से भी बड़ा जश्न मनाने की यह दो तीन जो घटनाएं हुई है आम आदमी पार्टी के नेतृत्व ही समाप्त हो गया और अल्का लांबा जी की जमानत जपत हो गई । कार्यक्रम में संजय सूद, सुरेश भारद्वाज, संजीव कटवाल, गणेश दत्त, कमलजीत सूद, शशि बाला, कर्ण नंदा, मोहिंदर धर्माणी, केशव चौहान, प्यार सिंह, संजीव चौहान पिंकू, राजीव पंडित, बिलाल अहमद, हनीश चोपड़ा उपस्थित रहे।

About The Author

More Stories