पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि पर ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में होगी सर्वधर्म सभा, विधायक विक्रमादित्य सिंह ने दिया शामिल होने का न्यौता
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह की पहली पुण्य तिथि पर 8 जुलाई को शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में सांय 4 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। इस सभा मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह व् शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह उपस्थित रहेंगे।
विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश के प्रबुद्ध लोगों से इस सर्वधर्म प्रार्थना सभा में आने का आग्रह करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह के प्रदेश के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिये उन्हें नमन करते हुए उनकी याद में इस सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी लोग दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।