होली के पावन पर्व पर बिलासपुर में खूनी होली से पूरा इलाका दहशत में,पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता बम्बर ठाकुर और उनके सुरक्षा कर्मी पर हमलावरों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां,बम्बर ठाकुर आईजीएमसी शिमला और उनके सुरक्षा कर्मी का बिलासपुर एम्स में चल रहा है इलाज

होली के पावन पर्व पर जहां पूरे प्रदेश के लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर लंबे और सस्वस्थ जीवन की कामना कर रहे थे तो इसी पवन पर्व पर बिलासपुर में खून की होली खेली जा रही थी। आज हिमाचल बिलासपुर में सनसनीखेज वारदात हुई। पूर्व कांग्रेस विधायक बम्बर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसा दीं। इस हमले में बम्बर ठाकुर और उनका निजी सुरक्षा अधिकारी घायल हो गया।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बिलासपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
बम्बर ठाकुर अपने आवास के प्रांगण में अन्य लोगों के साथ होली मना रहे थे, तभी चार लोग आए और गोलीबारी शुरू कर दी। हमलावरों ने 12 राउंड फायरिंग की। इस हमले में बम्बर ठाकुर और उनके पीएसओ संजय गंभीर रूप से घायल हो गए।
गोलीबारी की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को तुरंत बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद IGMC ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक बम्बर ठाकुर के पैर में गोली लगी है।
बिलासपुर एसपी संदीप धवल ने बताया कि इस हमले में पूर्व विधायक सहित दो लोग घायल हुए हैं। पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर को IGMC शिमला और उनके पीएसओ संजय को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी मामले की गहन जांच चल रही है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सुराग भी जुटाए हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इस वारदात की वजह आपसी रंजिश की आशंका भी है।गौरतलब है कि बम्बर ठाकुर के ऊपर पिछले वर्ष भी जानलेवा हमला हुआ था ।