Today News Hunt

News From Truth

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने की अनूठी पहल,महिलाओं के उत्थान और सहयोग के लिए गठित किया “ओजस्विनी महिला क्लब” वरिष्ठ प्रशिक्षिका भानुमति नरसिम्हा ने वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन

Spread the love

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक व धर्मगुरु श्री श्री रविशंकर के जीवन में महिलाओं का बहुत ऊंचा स्थान रहा है । वो चाहे उनकी माता जी रहीं हैं या उनकी बहन । आर्ट ऑफ लिविंग के बैंगलोर स्थित अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में बने खूबसूरत ज्ञान मंदिर को उन्होंने अपनी माता श्री को समर्पित किया है और मंदिर को उन्हीं का नाम दिया है। गुरुदेव कहते हैं कि महिलाएं किसी भी समाज की रीढ़ होती हैं ..इस दृष्टि से समाज की कई तरह से सेवा करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर शिमला में आर्ट ऑफ लिविंग ने “योजस्विनी महिला क्लब” का गठन किया जिसका उद्घाटन गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की छोटी बहन भानुमति नरसिम्हा ने वर्चुअल माध्यम से किया। इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से आर्ट ऑफ लिविंग की अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षिका बिंदिया ठक्कर, वरिष्ठ सदस्य कमलेश चौहान,बिंदु ठाकुर, सीमा शर्मा, सोनिया मिनोचा, तृप्ता शर्मा,धारा सरस्वती, पूजा शर्मा, रत्ना शर्मा, विभा शर्मा, अम्बिका नागपाल, रामेश्वरी कंवर,सीमा गुप्ता, अभय शर्मा और अक्षय शर्मा शामिल हुए।

आर्ट ऑफ लिविंग की प्रदेश मीडिया प्रभारी तृप्ता शर्मा ने बताया कि क्लब का उद्देश्य विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों और व्यक्तिगत संचार के अलावा प्रत्येक महिला/लड़की को सशक्त बनाना,नशाखोरी, बाल शोषण और घरेलू हिंसा के खिलाफ विभिन्न अभियान और जागरूकता कार्यक्रम चलाना,मासिक धर्म स्वच्छता और लड़कियों के समक्ष पेश आने वाली समस्याओं के बारे में पवित्र कार्यशालाएँ आयोजित करना शामिल है। ओजस्विनी क्लब स्वच्छता अभियान, जरूरतमंद लोगों को भोजन, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुओं आदि का वितरण करने का कार्य करेगा ।
समाज को अवसाद से बचाने के लिए तनाव प्रबंधन और योग कार्यशालाएँ आयोजित की जाएंगी। महिलाओं के लिए करियर और स्वास्थ्य सहित विभिन्न समस्याओं में मार्गदर्शन प्रदान करने का काम भी ये क्लब मुख्य रूप से करेगा। आज आयोजित कार्यक्रम की समन्वयक पूजा शर्मा ने बताया कि इसके लिए क्लब समाज के हर वर्ग का सहयोग लेगा व्यक्तिगत तौर पर भी सहयोग कर सकते हैं जिसके लिएदान न्यूनतम 200 रुपये प्रति माह (वित्तीय समस्या के मामले में 1-200 रुपये वैकल्पिक)
ये पूछताछ के लिए संपर्क करें 9418377073,9816187799,9418699442
🪷अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
🪷जुड़ने के लिए लिंक व्हाट्सएप ग्रुप-https://chat.whatsapp.com/HmNKLQ4gOIIIspzvPbePLe
एक साथ हम शिमला को और अधिक *सुंदर और खुशहाल बनाने के लिए एक-दूसरे के विचारों का समर्थन और क्रियान्वयन करेंगे। 🪷आइए आगे आएं और इस विजन के साथ अधिकतम लोगों को जोड़ें।

About The Author