Today News Hunt

News From Truth

श्री गुरू तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के अवसर पर राजधानी शिमला हुई गुरूमयी,शहीदी पर्व पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुख

Spread the love

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने श्री गुरू तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के अवसर पर आज शिमला के रिज पर श्री गुरू सिंह सभा शिमला द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में भाग लिया।

शहीदी पर्व पर रिज मैदान पर देर शाम तक अटूट लंगर लगा रहा जहां हज़ारों की संख्या में लोगों ने गुरु प्रसाद ग्रहण किया । रिज मैदान शबद कीर्तन के सुरमई लहरियों से गुंजायमान रहा ।

मुख्यमंत्री ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के सरूप को अपने शीश पर विराजमान कर पंडाल तक सेवा की तथा तख्त पर सुशोभित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरू तेग बहादुर जी को महान योद्धा, आध्यात्मिक व्यक्तित्व और मातृभूमि के रक्षक के रूप में सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मानवता को उनके महान आदर्शों, उच्च जीवन मूल्यों तथा त्याग से सीख ग्रहण करते हुए इन सिद्धान्तों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। श्री गुरू जी की शिक्षाओं और बलिदानों से हमें जीवन में प्ररेणा प्राप्त होती है।


श्री सुक्खू ने कहा कि श्री गुरू तेग बहादुर जी के जीवन दर्शन से प्रेरित होकर युवा अपने उज्ज्वल भविष्य का मजबूत आधार रख सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जत्थेदार श्री अकाल तख्त श्री अमृतसर साहिब कुलदीप सिंह गडगज को सम्मानित किया।
श्री गुरू सिंह सभा शिमला के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने मुख्यमंत्री को सिरोपा भेंट किया।
इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा एवं हरदीप सिंह बावा, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, महापौर सुरेन्द्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

About The Author

You may have missed