नारकंडा के नगरोट गांव में अग्निकांड से होमस्टे की एक मंज़िल ख़ाक, होमस्टे मालिक की झुलसने से मौत
 
        नारकंडा की सिहल पंचायत के अंतर्गत नगरोट गांव में अमर चंद डोगरा S/O भगत राम डोगरा गांव नगरोट डा0 नारकंडा तह0 कुमारसैन, जिला शिमला उम्र 66 साल के मकान/ होम स्टे में आग लगी थी। आग लगने के कारण की वजह अभी तक मालूम नहीं हो पाई है और इस बारे में FSL जुन्गा की टीम मौके पर पहुंच रही है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस व दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया है। इस आगजनी में मकान मालिक अमर चंद डोगरा की झुलसने से मौत हो गई है और मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस आगजनी लाखों की संपत्ति व अन्य कीमती सामान व जेवरात आदि का नुक्सान भी हुआ है जिसका आकलन राजस्व विभाग कर रहा है। इस मकान / होम स्टे की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है और इसके अलावा जेवरात भी जलकर नष्ट होने की सूचना है।

 
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                