Today News Hunt

News From Truth

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की दो टूक,कहा-जनता के हक़ के लिए किसी भी हद तक जाने को हैं तैयार

Spread the love

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने “कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाने” वाली कहावत को आज अपने विधानसभा क्षेत्र की चेड़ी पंचायत में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान उस समय चरितार्थ किया जब वे जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे । अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जनता के हक के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े तो एक जन प्रतिनिधि को पीछे नहीं हटना चाहिए। जनप्रतिनिधि जनता के हक के लिए होते हैं। उनका इशारा बीते रोज एक अधिकारी के साथ किए गए सख्त व्यवहार के आरोप में उनके ऊपर दर्ज प्राथमिकी से ठै । अक्सर कम बोलने और इशारों में बात समझाने की शैली के लिए जाने जाने वाले पंचायती राज मंत्री काफी समय स्वभाव और मितभाषी हैं लेकिन अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों का दर्द देखकर उन्हें गुस्सा आ गया जिससे फोरलेन के काम करने वाले अधिकारी उनके कोपभाजन का शिकार होना पड़ा ।
अनिरुद्ध सिंह आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चेड़ी में आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर के शुभारम्भ के उपरांत लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। जन विकास समिति, ग्राम पंचायत और इनर व्हील क्लब मिड टाउन की ओर से 25वीं सालगिरह और चिकित्सक दिवस के मौके पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदान शिविर भी लगाया गया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि को शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने हमेशा प्रयास किया है। विधानसभा क्षेत्र में सड़के पक्की हो चुकी है और नई सड़कों के निर्माण के लिए मामले एफआरए की मंजूरी के लिए प्रेषित किए जा चुके है। वहीं आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी अनु की एफआरए क्लीयरेंस हो चुकी है और उन्होंने विभाग को आगामी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने दूध में न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू किया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हिम ईरा ब्रांड के बैनर तले लाखों महिलाओं को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है।

शिविर में 10 लाख की नि:शुल्क दवाइयां की वितरित
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह के चिकित्सा शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं ताकि लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। शिविर में बच्चों को निःशुल्क नेत्र जांच के बाद चश्में भी मुहैया करवाए जायेंगे। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लोगों का चेकअप किया है। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में नेत्र विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ जिन्होंने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में 500 से अधिक लोगों ने अपना चेकअप करवाया और इस दौरान 10 लाख रुपए की नि:शुल्क दवाइयां लोगों को वितरित की गई।

यह भी रहे मौजूद
इस दौरान खंड विकास अधिकारी अंकित कोटिया, ग्राम पंचायत चेड़ी प्रधान भुवनेश्वर दत्त शर्मा, उप प्रधान समित ठाकुर, खंड विकास समिति चेयरमैन विक्रम ठाकुर, इनर व्हील क्लब मिड टाउन जिला चेयरमैन पूजा गोयल, रेणु शर्मा, नेहा शर्मा, जन विकास समिति अध्यक्ष निरंजन, डॉ. राजेश सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed