लाहुल स्पीति में जिला परिषद के चुनावों में कांग्रेस समर्थित उमीदवारों की शानदार जीत पर पार्टी अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जताई खुशी,कहा-प्रदेश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने लाहुल स्पीति में जिला परिषद के चुनावों में कांग्रेस समर्थित उमीदवारों की शानदार जीत पर खुशी प्रकट करते हुए नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राठौर ने जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के लोगों का कांग्रेस पार्टी को दिए मत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस का हमेशा ही प्रदेश के लोगों का जन कल्याण सर्वोपरि रहा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस क्षेत्र में जिला परिषद के चुनावों की सरकार से जोरदार मांग करती रही,जबकि भाजपा सरकार इस चुनाव को टालती रही।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दवाब के आगे सरकार को झुकना पड़ा और चुनाव करवाने पड़े।
इन चुनाव नतीजों से साफ है कि प्रदेश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।प्रदेश में होने वाले चार उप चुनावों में भी कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करते हुए मंडी संसदीय चुनाव के साथ साथ अर्की,जुब्बल कोटखाई व फतेहपुर विधानसभा उप चुनाव जीतेगी।