Today News Hunt

News From Truth

धीरज ने बचाया बृजेश को ,फिर संभाली कमान

Spread the love

कुल्लू के भुंतर में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच उपजे विवाद में जिन्होंने धैर्य खोया उन्होंने अपना सम्मान और पदवी दोनों खोई लेकिन धीरज से काम लेने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सूद को जांच के दौरान कुछ दिनों के लिए हटाए जाने के बाद फिर से पहले वाली ज़िम्मेदारी सौंप दी गई है । सरकार की ओर से जारी आदेशों में बृजेश सूद मुख्यमंत्री मंत्री की सुरक्षा का नेतृत्व करने के लिए फिर से तैनात कर दिए गए हैं । उनकी जगह सम्भाल रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु फिर से पण्डोह में अपना कार्यभार देखेंगे। ये आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू होंगे। भुंतर प्रकरण में जिस धीरज के साथ बृजेश सूद ने काम लिया उसका इनाम भी उन्हें अपनी पूर्व की जगह पाकर मिल गया है। उनका सौम्य स्वभाव और धैर्य के साथ काम करने की प्रवृत्ति के कारण अपने महकमे में वे हमेशा विभागीय उच्चाधिकारियों व सरकार की पसन्द रहे हैं।

George Savior का प्रसिद्ध उद्धरण इस पूरे मामले में बृजेश सूद के बर्ताव पर एक दम सटीक बैठता है जिसमें उन्होंने कहा है -: “A man who is a master of patience is master of everything else”

https://images.app.goo.gl/kEMrS7FvUWrk85ae6
https://images.app.goo.gl/kEMrS7FvUWrk85ae6

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed