Today News Hunt

News From Truth

20 करोड़ रुपए के वितरण अनियमितता के आरोप में पुलिस ने मेसर्स हिमालय स्नो विलेज एवं मेसर्स होटल लेक पैलेस के मालिक और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (केसीसीबी) के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला किया दर्ज

Spread the love

आज पुलिस स्टेशन एसवी एंड एसीबी ऊना में मेसर्स हिमालय स्नो विलेज और मेसर्स होटल लेक पैलेस के मालिक युद्ध चंद बैंस और कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड (केसीसीबी) के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ धारा 420, 468, 471, 120-बी आईपीसी, 13 (1) (ए)/13 (2) पीसी एक्ट 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17ए के तहत अनुमति के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार के सचिव (सहकारिता) से प्राप्त शिकायत पर एसवी एंड एसीबी में जांच के समापन के बाद दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया गया था कि श्री. युद्ध चंद बैंस ने केसीसीबी से कई ऋण लिए, और बैंक के अधिकारियों ने अपनी स्वयं की ऋण नीतियों के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के दिशा-निर्देशों की भी खुलेआम अवहेलना की। बैंक द्वारा कुल 20 करोड़ रुपये का वितरण सीधे उधारकर्ताओं को किया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।

About The Author

More Stories