शिमला सदर थाने के पुलिस उप निरीक्षक को विजिलेंस की टीम ने 50 हज़ार रुपए की रिश्वत के आरोप में किया गिरफ्तार, दिल्ली की एक महिला की शिकायत पर हुई कार्रवाई
राजधानी शिमला के सदर थाना में एक पुलिस उपनिरीक्षक को विजिलेंस की टीम ने दिल्ली की एक महिला से ₹50000 की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है । जानकारी के मुताबिक इस महिला का एक भाई पहले ही म्यूच्यूअल फंड में ठगी के मामले में पुलिस हिरासत में है और ये महिला उसकी जमानत करवाना चाहती थी । सूत्रों से ये भी पता चला है कि ठगी के इस मामले में इस महिला की संलिप्तता की भी पुलिस को आशंका थी और पुलिस को ठगी की गई राशि की रिकवरी भी करनी थी । रिश्वत मामले में पकड़े गए उप निरीक्षक की गिनती शहर के काफी सख्त मिजाज़ पुलिस कर्मी में होती थी । अब देखना ये है कि असल में ये मामला सच मुच् में रिश्वत खोरी का है या ये पुलिस अधिकारी भी किसी जालसाजी का ही शिकार है । सचाई का पता तो जांच के बाद ही चल पाएगा लेकिन दोनों ही सूरत में ये पूरा मामला चिंताजनक है ।