जिला शिमला के रोहड़ू के चिड़गांव और जुब्बल में चोरी और आगजनी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 5 लोगों को लिया हिरासत में
जिला शिमला के रोहड़ू के चिड़गांव और कोटखाई के जुब्बल में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है । पहले मामले में जुब्बल में आईपीसी की धारा 435 के तहत मामला दर्ज किया गया है जहां जुब्बल बाजार में पार्किंग में 2 लोगों ने एक कार में आग लगा दी । आगजनी की इस घटना में कुल 5 खड़े वाहन जलकर राख हो गए । पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है । आग लगाने के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है । पुलिस आगामी जांच कर रही है ।
वहीं एक अन्य मामले में रोहड़ू के चिड़गांव में आई पी सी की धारा 379 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जहां हाई ट्रांसमिशन बिजली के तार को तीन लोगों ने चोरी कर लिया। चोरी का तार बरामद कर लिया गया है और तीनों आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है ।