लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने चुनाव क्षेत्र शिमला ग्रामीण की पाहल पंचायत में 15 करोड़ रुपए की लागत की विभिन्न योजनाओं के किए उद्घाटन व शिलान्यास, दोहराई विकास गति बढ़ाने की प्रतिबद्धता, जन सहयोग की जताई आवश्यकता
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण के तहत पाहल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले ढाई सालों में केंद्र सरकार से 4500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दो विभागों को मिली है जिसमें लोक निर्माण और शहरी विकास विभाग शामिल है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर संभव सहायता की है। उन्होंने कहा कि नवंबर माह में 1500 किलोमीटर सड़कों का जाल प्रदेश में बिछाने के लिए मंजूरी मिलने जा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की सैकड़ों सड़कों का निर्माण होगा और प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि पाहल पंचायत में पिछले ढाई सालों में 22 लाख रुपए के विकास कार्य पंचायत में करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बमोत लिंक मार्ग और चेवला-टभोग सड़क के लिए शीघ्र ही बजट का प्रावधान करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम हर लक्ष्य को हासिल करेंगे। भले हमें लक्ष्य हासिल करने के लिए समय लग जाए लेकिन जो हमने लक्ष्य तय किए है वो हर हाल में पूरे होंगे। उन्होंने विधायक निधि से पंचायत को विकास कार्यों के लिए 05 लाख रुपए तथा स्कूल में रसोई घर निर्माण और शौचालय मरम्मत के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की। स्कूली छात्राओं को सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।







दो सड़कों का शिलान्यास, परीक्षा केंद्र का लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पाहल पंचायत के तहत नाबार्ड के माध्यम से 13 करोड़ रुपए से बनने वाली नेहवट घैणी-देवीदार सड़क, नयासेर खड्ड पर पुल निर्माण, और 1.2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पाहल-बैंला, घाट-कोटला सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त, मंत्री ने राजकीय उच्च विद्यालय बमोत के परीक्षा केंद्र का लोकार्पण भी किया।
कायना स्कूल में साइंस लेब का किया लोकार्पण
लोक निर्माण मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कायना में साइंस लेब का लोकार्पण किया। समग्र शिक्षा अभियान के तहत बीएसएनएल ने करीब 22 लाख रुपए की लागत से उक्त लैब का निर्माण करवाया है। इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी की लैब होगी।
उन्होंने कायना स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए तुरंत एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में इस कार्य को अनुमति दी जाएगी। उन्होंने मिडिल स्कूल के तीन कमरों के निर्माण लिए 3.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में बहुउद्देशीय भवन का निर्माण की दिशा में प्राथमिकता के कार्य किया जाएगा। उन्होंने स्कूली बच्चों की ओर से पेश की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए विधायक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
शिक्षा क्षेत्र में हो रहे व्यापक सुधार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्कूल में लैब स्थापित होने से बच्चों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी। इस स्कूल से क्षेत्र के बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 100 स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड लागू किया जा रहा है। स्कूलों का प्रदेश भर में युक्तिकरण किया जा रहा है। बच्चों की संख्या के हिसाब से स्कूलों का भविष्य तय हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र का अहम योगदान
उन्होंने कहा कि यहां पर फाइन आर्ट्स कॉलेज बनाने का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह को ही जाता है। वर्तमान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कॉलेज का लोकार्पण डेढ़ साल पूर्व किया था। आज देश भर में इस कॉलेज की वजह से प्रदेश की अलग पहचान हो रही है।
यह रहे मौजूद
पूर्व ब्लॉक कांग्रेस शिमला ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पार्षद मोनिका भारद्वाज, स्थानीय पंचायत प्रधान जनोल जीत सिंह ठाकुर, उप प्रधान रोशन लाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कायना प्रधानाचार्य विद्या बांशटू, जय लक्ष्मी, अंजना, वेग राम, धर्म प्रकाश ठाकुर, पंकज शर्मा, धारणा कटोच, नेहा कुमारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला ठाकुर, एसएमसी प्रधान राकेश ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश शर्मा, प्रधान देवेंद्र ठाकुर, यूथ ब्लॉक कांग्रेस टूटू अध्यक्ष प्रवीण शर्मा , यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अरुण ठाकुर, प्रधान चंद्र कांता , बीडीसी चेयरमैन सरोज शर्मा, प्रकाश शास्त्री, दिवाकर शर्मा, बी एन शर्मा, उप प्रधान गिरीश शर्मा, सीता, रीता भारद्वाज, आशा, एक्सइन लोक निर्माण विभाग राजेश अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में जहां अधिकतर विभागों के अधिकारी मौजूद रहे वहीं परिवहन विभाग के अधिकारियों की गैर मौजूदगी से लोगों में रोष रहा क्योंकि क्षेत्र के लोगों की दिक्कतें हमेशा बसों की आवाजाही को लेकर रही है और वे आज मंत्री जी के समक्ष विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिलवाना चाहते थे जिस मलाल स्थानीय लोगों के चेहरे पर साफ नजर आया । हालांकि पेयजलापूर्ति और विद्युत आपूर्ति को लेकर लोगों खासकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं लोकनिर्माण मंत्री के सामने रखी और मंत्री जी ने सम्बंधित अधिकारियों को इस सम्बंध में जरूरी निर्देश दिए ।
