Today News Hunt

News From Truth

किसानों बागवानों के पक्ष में उतरा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन,मुंह पर पट्टी बांध कर किया मौन प्रदर्शन

Spread the love

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास किसानों और बागवानों की समस्याओं को लेकर मुंह पर काली पट्टियां लगा कर मौन प्रदर्शन किया । संगठन के अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि सेब के बागवानों का पिछले 4 और 5 वर्षो मैं 80 से 100 करोड़ डूबा है इसके समाधान के लिए सभी आढतियों को लाइसेंस मिलने पर ही व्यापार की अनुमति दी जाए बागवानों व आढतियों को लूट से बचाने के लिए आर्थिक अपराध शाखा का गठन किया जाए जिसमे केवल पैसे के लेनदेन संबंधी काम देखे जाएं वर्तमान में ये काम पुलिस द्वारा देखे जाते है लेकिन पुलिस के पास प्रशिक्षत अधिकारियों की कमी है एपीएमसी एक्ट में संशोधन के लिए विधेयक लाया जाए व एपीएमसी का सारा बजट बागवानी क्षेत्र के ढांचागत विकास कोल्ड स्टोर, सीए स्टोर, व प्रोसेसिंग प्लांट पर खर्च किया जाए हिमाचल प्रदेश की सेब की आर्थिकी लगभग 5000
करोड़ी ज्यादा है सरकार इसको हल्के में ना ले इन समस्याओं के निवारण के लिए सरकार बागवानी संबंधी एक विधयेक लाए ताकि ये सब कानून के दायरे में आ सके ताकि बागवानी के हितों की रक्षा की जा सके हिमाचल में 5 से 6 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होता है सकल घरेलू उत्पाद में इसका योगदान 12 से 13 प्रतिशत है इसलिए सरकार इन पर विशेष ध्यान दे अतः राजीव गांधी पंचायती राज संगठन इसके लिए मांग की है कि 4 पंचायतों में बीडीसी स्तर पर एक सीए स्टोर खोला जाए व जिला परिषद स्तर फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाए साथ ही हर पंचायत में 30 लाख लीटर पानी की व्यवस्था बागवानी के उपयोग हेतु की जाए और 2 से 3 पंचायत में बरसात व बर्फबारी में सड़कों को दुरुस्त करने हेतु एक जेसीबी की व्यवस्था की जाए जिस से प्राकृतिक नुकसान से सड़को को तुरंत दुरुस्त किया जाए बाजार में शीघ्र आती शीघ्र यूनिवर्सल कार्टन को लाया जाए जिससे बाजार में एक सिद्धांत स्तपित किया जा सके यूनिवर्सल कर्तांबके आने से खरीद फरोख्त का सिद्धांत भारत सरकार के था लेखा परीक्षक द्वारा प्रदेश सरकार के पास बागवानों के लिए सही नीति न होना पर प्रश्न चीन लगाना। रिज पर शती प्रिय प्रदर्शन के साथ संगठन ने राज भवन तक पैदल मार्च कर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन जिसमे प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर मीडिया प्रभारी अनिल गोयल मोहन चौहान मदन शामिल हुए इसके साथ ही प्रदेश ऑर्गेनाइज सेक्रेट्री कपिल जय ठाकुर बाष्टु रोहित

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed