राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने 2 अक्टूबर को शिमला में निकाला मार्च पास्ट -हाथरस दुष्कर्म व हत्या मामले में केंद्र व यूपी सरकार को घेरा
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने 2 अक्टूबर कोराष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संगठन के प्रदेश समन्वयक दीपक राठौर के नेतृत्व में पहले राजीव भवन शिमला में पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद कांग्रेस कार्यालय से जिलाधीश कार्यालय तक शांति मार्च किया। उत्तर प्रदेश के हाथरस में शर्मनाक दुष्कर्म के बाद गुड़िया की निर्मम हत्या को लेकर और रात के अंधेरे में साक्ष्यों को मिटाने की बदनीयत से मृतका के शरीर को जला देने की ह्रदय विदारक घटना के विरोध में शांति मार्च निकाला गया।इस मौके पर केंद्र व उत्तरप्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए दीपक राठौर ने कहा कि योगी और मोदी सरकारों में महिलाएं सुरक्षित नहीं है शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने जा रहे कॉंग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी को जबरन परिवार से मिलने से रोकना और धक्का-मुक्की करना देश में खत्म होते लोकतंत्र की तरफ एक इशारा है लेकिन देश की 135 करोड़ आवाम और कांग्रेस के कार्यकर्ता ऐसा होने नहीं देंगे।उन्होंने कहा कि देश का हर वर्ग किसान बागवान युवा बेरोजगार महिलाएं दलित समाज अनुसूचित जनजाति समाज छोटे और मध्यम व्यापारी वर्ग वर्तमान केंद्र सरकार और राज्यों का भाजपा शासित सरकार से त्रस्त है। राठौर ने कहा कि आज समाज में जहां बलात्कारियों को प्रशासन और शासन का डर खत्म हो गया है वहीं सरकार खुद भी संविधान का बलात्कार कर रही है अंबानी और अडानी सरीखे उद्योगपतियों के हाथों में देश किसानों बागवानों और पीएसयू को बेचा जा रहा है । संगठन के समन्वयक ने साफ किया कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता और नेता भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ मैदान में उतरेगा और भ्रष्ट व जनविरोधी सरकार के खिलाफ लामबंद होकर लड़ाई लड़ेगा इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महासचिव कपिल शर्मा संगठन शहरी निकाय के अध्यक्ष मनोज चौहान युवा कांग्रेस के शिमला शहरी अध्यक्ष सुरेंद्र बांष्टु कांग्रेश मीडिया संयोजक राजीव शर्मा और पंचायती राज संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार,विरेंद्र सिंह ,बंटी प्रकाश, कुलदीप और एनएसयूआई अध्यक्ष चतर सिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया