राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने पुलिस अधीक्षक मोनिका भटुंगुरु से घण्डल बैली ब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने का किया आग्रह,ट्रक चालकों की परेशानी का किया ज़िक्र
कांग्रेस हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का प्रतिनिधि प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल गोयल की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक मोनिका भटुंगुरु से मिला और उन्हें घंडल में बने बेली ब्रिज से 6 टायर गाड़ियों की आवाजाही को गुजरने की अनुमति सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा की 20 टन तक के माल वाहक वाहनों को इसी रास्ते से भेजा जाए। गोयल ने कहा की पूरे भारत का पर्यटक इसी रास्ते से हो कर गुजरता है फिर भी हाई वे अथॉरिटी व सरकार इस रास्ते को दुरुस्त नही करवा पाई। गोयल ने कहा की किन्नौर में इसी तर्ज पर बने ब्रिज से 6 टायर वाहनों को निकलने दिया जाता है तो यहां किस लिए ये पाबंदी है ।इस वजह से समस्त ट्रक मालिको को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। एसपी ने कहा की ट्रांसपोर्ट अथारिटी व पीडब्ल्यूडी विभाग से इस विषय में बात की जाएगी उन्होंने संबंधित विषय की फाइल विभाग से तलब की। इस अवसर पर मनिता ठाकुर,ज्योति मेहता,दीपिका तंवर,आदि मौजूद रहे। अनिल गोयल ने कहा की जल्द ही इस विषय को नव निर्वाचित सांसद सिकंदर कुमार के समक्ष भी रखा जाएगा ।