Today News Hunt

News From Truth

शिमला की कोटखाई तहसील में पथ परिवहन निगम की एक बस दुर्घटनाग्रस्त,12 लोग घायल, मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुःख

Spread the love

प्रदेश में इन दिनों जहां लगातार मूसलाधार बारिश जारी है वहीं एक के बाद एक कई सड़क हादसे भी पेश आ रहे हैं ।बीते दिनों जहां भट्टाकुफर ,बेवलिया और हीरा नगर में अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हुए । वहीं आज कोटखाई तहसील में जराई से ठियोग जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 12 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस सड़क हादसे पर गहरी चिंता जताते हुए । घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और अस्पताल प्रशासन को घायलों को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए।

प्रदेश के विभिन्न भागों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से जमीन धँसने और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है ऐसे में वाहन चालकों को वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है । लोगों को कच्चे मार्ग और धंसने का खतरा बन चुके मार्गो पर जाने से परहेज करना चाहिए ताकि किसी तरह का कोई जानी नुकसान न हो ।

About The Author