शिमला के बिहुलिया स्कूल में रोटरी क्लब शिमला हिलक्वीन्स ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में लड़कियों और उनके अभिभावकों को किया जागरूक, निशुल्क टीके लगवाने का भी उठाया बीड़ा
रोटरी क्लब शिमला हिलक्वीन्स ने बिहूलिया स्कूल में सर्वाइकल कैंसर के बारे में लड़कियों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया और इसके बचाव के लिए टीका लगवाने पर जोर दिया। रोटेरियन डॉक्टर अनीता सूद ने तेजी से फैल रहे इस कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रोटरी क्लब शिमला हिलक्वीन्स की अध्यक्ष रोटेरियन माला सिंह ने बताया कि इस टीके की कीमत बहुत ज्यादा है, जो एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले परिवार नहीं चुका सकते, इसलिए उन्होंने सरकारी स्कूलों की तरफ अपना रुख किया है और रोटरी की तरफ से फ्री में लड़कियो को टीके लगवाए जाएंगे ।
इस मौके पर रोटेरियन डाॅ.तरुणा कौशल ने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को आउटडोर गेम्स खेलने चाहिए, म्यूजिक का आनंद उठाना चाहिए, किताबें पढ़नी चाहिए और कभी भी अकेले नहीं बैठना चाहिए, दोस्तों और माता-पिता के साथ हर बात डिस्कस करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को मेडिटेशन करने पर भी जोर किया ।
इस मौके पर रोटरी क्लब शिमला हिलक्वीन्स की तरफ से रोटेरियन अरुण शर्मा, विपिन गुप्ता, गुरप्रीत सौंध, गार्गी कपूर और कल्याणी नेगी भी उपस्थित रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या निशा भलूनी ने रोटरी क्लब शिमला हिलक्वीन्स को उनके स्कूल में आकर विधिवत जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया।