समय की जरूरत के मद्देनजर सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की अनूठी पहल,रोजगार व स्वरोजगार प्राप्ति के लिए कौशल विकास की ओर बढ़ते कदम में मोबाइल रिपेयरिंग वर्कशॉप का शुभारम्भ

हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा विद्या भारती के लिए कौशल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर, हिमरश्मि परिसर, विकासनगर शिमला में मोबाइल रिपेयरिंग वर्कशॉप का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को मोबाइल रिपेयरिंग का व्यावहारिक ज्ञान, टूल्स के प्रयोग का प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही मोबाइल को इंटरनेट से जोड़ने के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी भी दी जाएगी।




वर्कशॉप का पहला सत्र 50 विद्यार्थियों की भागीदारी से प्रारम्भ हुआ, जिसमें उन्हें मोबाइल रिपेयरिंग टूल्स की बारीकियों और व्यवहारिक प्रशिक्षण से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुशल कुमार शर्मा थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार एवं अटल टिंकरिंग लैब इंचार्ज हितेश शर्मा भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा—“दक्षता तभी प्राप्त होती है, जब आप अपने हाथों से काम करना सीखते हैं।” विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने में सहायक सिद्ध होंगी और उन्हें भविष्य के सक्षम नागरिक एवं नवाचारकर्ता बनने के लिए तैयार करेंगी।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य है विद्यार्थियों को कौशल सम्पन्न बनाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनाना ।