सचिवालय अधिकारी ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला की समाप्त, भल्कू म्यूजियम के समीप रेलवे ट्रैक के पास मिला शव
राजधानी में रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौत को गले लगाने वाला व्यक्ति राज्य सचिवालय में अधीक्षक के पद पर तैनात था। जिसकी पहचान मेहर सिंह (47) के तौर पर हुई है। व्यक्ति मंडी के सुंदरनगर का मूल निवासी था और परिवार सहित नाभा स्थित सरकारी आवास में रह रहा था।
शनिवार सुबह शिमला रेलवे स्टेशन व भल्कू म्यूजियम के बीच में रेलवे ट्रैक से नीचे रेलिंग पर शव लटका मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है । शिमला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।