राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफ़्टू में सात दिवसीय एन एस एस शिविर शुरू, क्षेत्र की साफ सफाई सहित स्वयं सेवक स्थानीय लोगों को करेंगे जागरूक
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफटू में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आगाज, विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा नेगी की अध्यक्षता मैं किया गया। कार्यक्रम अधिकारी स्मृति गोयल ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के शुभारंभ मौके पर स्वयं सेवको ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना की । उन्होंने बताया कि अगले सात दिन तक क्षेत्र की साफ सफाई सहित स्वयं सेवक स्थानीय लोगों को जागरूक भी करेंगे ।
इस अवसर पर प्रवक्ता संजय गारला ने सात दिन तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से सभी स्वय सेवको को अवगत करवाया ,साथ ही हिंदी के प्रवक्ता रमेश नेगी ने सात दिवसीय कार्यक्रम के स्वय सेवको को दिशा निर्देश जारी किए । कार्यक्रम के मुख्यातिथि ने स्वय सेवको को प्रोत्साहित करने के साथ साथ उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।